संवाददाता: सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
मामूली विवाद में दबंगों ने लाठी डंडे से पीट पीटकर युवक को किया अधमरा हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हस्वा मोहल्ला चौगलिया के रहने वाले साहिल खान पुत्र नईम खाना ने थाना थरियांव पुलिस को तहरीर दिया तथा आरोप लगाते हुए बताया कि बीती 20 जुलाई की शाम वह घर को जा रहा था तभी उसी समय गांव के रहने वाले संजय पासवान व तीन अज्ञात लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दिया।
जब विरोध किया तो दबंगों ने लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया। वही दबंगों द्वारा पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी जा रही है पीड़ित ने इस मामले में थाना प्रभारी को बताया कि युवक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।
जहां जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है । वहीं साहिल के भाई ने बताया की अभी दबंग सुला समझौता करने का दबाव बना रहे हैं । वही पुलिस छान बीन कर जांच में जुटी है ।