Type Here to Get Search Results !
BREAKING

साहिबगंज:विधायक अनंत ओझा ने अटल स्मृति उद्यान तालाब का गहरीकरण व सौंद्रीयकरण कार्य का निरीक्षण किया।

 


विधायक अनंत ओझा ने अटल स्मृति उद्यान तालाब का गहरीकरण व सौंद्रीयकरण कार्य का निरीक्षण किया।

साहिबगंज:-नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी साहेबगंज में अमृत सरोवर योजना के तहत अटल स्मृति उद्यान तालाब का गहरीकरण व सौंद्रीयकरण कार्य का स्थानीय विधायक अनंत कुमार ओझा ने निरीक्षण किया।पिछले दिनों ग्रामीणों द्वारा नाली निर्माण की मांग की गई थी।यह योजना की प्राक्कलित राशि 1,370000/(एक करोड़ सैंतीस लाख) रुपए की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है,स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उपयोग किए जा रहे गंदा पानी का बहाव तालाब में नहीं हो इसलिए अविलंब नाली का निर्माण कराया जाय।निरीक्षण के क्रम में उपातिथ सहायक अभियंता,सीटी मैनेजर,कनीय अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में नप के द्वारा काफी अनियमितता व योजनाओं के प्रति उदासीनता देखा जा रहा है,इस पर श्री ओझा ने उपायुक्त से दूरभाष पर बात कर असंतोष वयक्त किया।वही उपायुक्त ने विधायक को आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्याओं के समाधान की दिशा में कारवाई किया जाएगा।श्री ओझा ने नप कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ सीघ्र बैठक कर नप क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।उपस्थित सहायक अभियंता ने आश्वस्त किया कि 15 दिनों के अंदर नाली निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।श्री ओझा ने बताया कि नप क्षेत्र में शहरी पेय जलापूर्ति का कार्य चल रहा है,जिसके कारण कई सड़कों को काटा जा रहा है,जिससे आमजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।विधायक ने विभागीयकर्मी निर्देशित किया कि अविलंब काटे गए सड़कों का मानक के अनुरूप मरमत्ती कर सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्यों का निष्पादन करे।निरीक्षण के क्रम में निवर्तमान नप उपाध्यक्ष रामानन्द साह,निवर्तमान वार्ड पार्षद कौशल किशोर ओझा,सहायक अभियंता रविशेखर,सीटी मैनेजर वीरेश कुमार,कनीय अभियंता बालेश्वर मुर्मू,अमीन कन्हाई रजक,गौतम यादव,पंकज चौधरी,गौतम पंडित,डब्लू ओझा,महेश तिवारी,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe