Type Here to Get Search Results !
BREAKING

सैफई:पंचायत सहायक संघ के रामकुमार बने ब्लाक अध्यक्ष

 संवाददाता: सुघर सिंह सैफई 


सैफई (इटावा) ब्लाक सभागार में पंचायत सहायकों की बैठक एड़ीओ पंचायत भगवान दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पंचायत सहायक संघ के ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर राम कुमार सिंह को मनोनीत किया गया।

एडीओ पंचायत भगवानदास व ब्लॉक कॉर्डिनेटर एवं सचिव शैलेंद्र,सुशांत,नागेंद्र,मनीष,संजीव, इम्तियाज अतहर तथा प्रधान पवन कुमार सहसारपुर,प्रदीप कुमार पिडारी,निरंजन सिंह लछवाई की मौजूदगी में ब्लाक कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई। 

जिसमे सर्वसम्मति से रामकुमार को ब्लॉक अध्यक्ष ,अनुराधा उपाध्यक्ष,प्रियंका गौतम मंत्री,कमल सिंह कोषाध्यक्ष ,गौरव मीडिया प्रभारी, ललित कुमार संरक्षक,सुरजीत सिंह ऑडिटर चुना गया।

इस मौके पर एड़ीओ पंचायत भगवान दास ने कहा कि कार्यकारिणी में जिन सदस्यों को स्थान मिला है वह अपनी जिम्मेदारी को समझें। कर्मचारी हित के साथ ही जनता के हित को भी देखें। ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए। इस अवसर ग्राम पंचायत सचिव भानूप्रताप,हिमांशु,अमन , अभिषेक,पारस,प्रशांत,साक्षी, शिप्रा,चांदनी,पूनम,संगीता,नीतू,आदि लोग मौजूद रहे।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe