Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

उमरिया/मध्यप्रदेश:भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा बेली पंचायत की जमुहाई में बनी क्राकीट रोड।

 संवाददाता: अमित दत्ता




*बनते ही जगह-जगह आई दरारें*

*मामला बेली के जमुहाई गांव का*

बिरसिंहपुर पाली -आदिवासी विकास खंड पाली की ग्राम पंचायत बेली की जमुहाई की कंक्रीट रोड में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। बेली पंचायत की जमुहाई के निर्माण कार्य इन दिनों अनियमितता और धांधली का अड्डा बनकर रह गया है। यहां पर जो भी विकास कार्य कराए गए हैं उनमें जमकर भ्रष्टाचार की कुदाल चलायी गयी है। अभी हाल में ही बेली ग्राम पंचायत की जमुहाई गांव में बनी कंक्रीट सड़क तो एक उदाहरण बन कर तैयार है जिसमें भ्रष्टाचार चिल्ला चिल्ला कर बोला है। बताया जाता है कि इस सड़क में भी गुणवत्ता की अनदेखी जमकर की गयी जिस वजह सडक अस्तित्व में आने के पहले ही जगह जगह से फट गई है।


।जमुहाई में बनी इस सी सी रोड में गुणवत्ता की अनदेखी शुरू से ही की गयी है , नियमानुसार इस सड़क में एक फीट गहरी खुदाई कर सड़क का बेस तैयार किया जाना था, लेकिन न जाने इस विभाग में बैठे तकनीकी अधिकारी ने विकास खंड पाली ग्राम पंचायत बेली के ग्राम जमुहाई की सड़क में कही भी इसका पालन करना उचित नहीं समझा। बेली ग्राम पंचायत तो कभी इसका पालन करने वाली नहीं है । गुणवत्ता विहीन इस मार्ग में लगने वाली सामग्री पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और उसके अनुपात को लेकर भी । इस निर्मित मार्ग में न तो वाई वेटर चलाया गया और न ही पर्याप्त मात्रा में पानी की तरावट ही की गयी, यही वजह है कि सड़क अस्तित्व में आने के पहले ही दम तोड दी । जानकार सूत्रों का कहना है कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो ने हद तो तब पार कर दिया जब तय लम्बाई -चौडाई के साथ भी खेल खेलकर जेब भरने से परहेज नहीं किया ।तय मात्रा से लम्बाई और चौढाई मे भी कटौती कर लोगों को और परेशानी में डालने का काम किया गया है ।

अस्तित्व में आने के पहले रोड में कई जगह दरारें आ गई है जिसे छिपाने के लिए सबकी आंखों में पर्दा डालने में माहिर पंचायत सरपंच, सचिव ने सड़क में मिट्टी बिछाकर दरारों को भरने का काम किया है , लेकिन गलत गलत ही होता है रोड में दरार आने से मिट्टी तो डाल ही दी गई है लेकिन दूसरी जगह से भी दरारें पड़ गई हैं । सड़क की गुणवत्ता व मानक को लेकर जों सवाल उठाए गये है उसकी प्रमाण तो सड़क खुद ब खुद कह रहीं हैं , जरूरत है उसकी आवाज सुनने और देखने की । इस सम्बन्ध में मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुमार कन्हाई से जमुई में बनी कंक्रीट सड़क में आई दरारों एवं गुणवत्ता के संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा मैं इसकी जांच कराऊंगा एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर जांच करवा कर वैधानिक कार्रवाई करूंगा।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe