Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा:जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नवीन मण्डी स्थित मतगणना स्थल ईवीएम स्ट्राँग रूम का निरीक्षण किया।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी,6397329270



इटावा

सोमबार आज नवीन मंडी में मतगड़ना स्थल का जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतगणना के दृष्टिगत थाना फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित नवीन मण्डी स्थल पहुंचकर मतगणना स्थल ईवीएम स्ट्राँग रुम का निरीक्षण किया


इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि परिसर के अंदर किसी भी व्यक्ति के वाहन को बिना चेकिंग अकारण प्रवेश ना कराया जाए

और मंडी परिसर के आसपास के लोगो को भीड़ न लगने देने आदि के संबंध मे निर्देशित किया गया।एव समस्त कर्मचारियों को सावधानीपूर्वक ड्यूटी करने की हिदायत दी गयी।


इस दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, श्रेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह एवं पुलिस /प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहें ।




Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe