संवाददाता: एम.एस वर्मा (इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)
मनोज कुमार जसवंतनगर (7409103606)
इटावा।मंगलवार को ‘‘जिला सड़क सुरक्षा समिति’’ वर्ष 2024 की तृतीय बैठक जिलाधिकारी अविनाश राय की अध्यक्षता में एवं अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगर अभय नाथ त्रिपाठी, एस0डी0एम0 विक्रम राघव,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन बृजेश कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि नेशनल हाइवे पर जो नये ब्लैक स्पाॅट बन रहे है जहाॅ सड़क दुर्घटनाये हो रही है उनको चिन्हित कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की जाये तथा नेशनल हाइवे के दोनों तरफ अवैध दुकानों को पी0डब्लू0डी0 एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर उन्हे हटाया जाये एवं जहॅा पर भी कट है एवं जनपद में चिन्हित किये गये नवीन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों, ब्लैक स्पाॅटो के दोनों तरफ नियमानुसार निर्धारित दूरी से पहले चेतावनी बोर्ड लगाये एवं अन्य सुधारात्मक कार्य भी किये जाये।
जिससे चालक सावधानी पूर्वक वाहन चला सकें, जनपद में जितने भी अवैध कट है, अभियान चलाकर ऐसे कटों को बन्द किया जाये। सर्विस रोड पर कोई भी वाहन खडा न होने दे,जरूरत पडने पर प्रवर्तन कार्यवाही भी की जाये, अगर ज्यादा इमरजेन्सी हो तो वाहन को कट से 100-150 मीटर आगे अस्थाई रूप से खड़ा कराये। जनपद में घटित हो रही दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने कर्तव्यों का गम्भीरतापूर्वक निर्वहन करें, उन्होने कहाॅ कि आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाये जिससे कि होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकें, उन्होने यह भी निर्देश दिये कि अनाधिकृत वाहन संचालन के विरूद्ध पूरे जनपद में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया जाये। उन्होने एन.एच.ए.आई. को निर्देश दिये कि जनपद में चिन्हित किये गये नवीन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों एवं ब्लैक स्पाॅटों के दोनों तरफ नियमानुसार निर्धारित दूरी से पहले चेतावनी बोर्ड लगाये जाये एवं सुधारात्मक कार्य भी किये जाये।
जनपद के एक नेशनल हाइवे एवं एक स्टेट हाइवे को माॅडल सेफ रोड के रूप में चिन्हित कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की जाये जिससे दुर्घटना में कमी लाई जा सकें।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले आदमी को अगली बैठक में गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) से सम्मानित किया जाये। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता नरेश चन्द्र, डिप्टी सी0एस0ओ0 डा0 यतेन्द्र राजपूत, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार,टी.एस.आई. सूबेदार सिंह, एन.एच.-2 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं जिला सूचना अधिकारी श्रीमती नीलम यादव उपस्थित रही।