Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जिले के मेधावियों ने यूपी मेरिट में टॉप कर कॉलेज का नाम किया रोशन

 



स्क्रिप्ट-सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 

वीओ - जहां एक तरफ यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होते हुए ही छात्रों व अभिभावकों के चेहरे खिल उठे और जगह-जगह एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर खुशियां मनाने को मजबूर हो गए वहीं फतेहपुर जिले के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सत प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूपी मेरिट लिस्ट में तथा विद्यालय में टॉप कर अभिभावकों व गुरुजनों का सम्मान बढ़ाया आपको बताते चलें कि फतेहपुर जिले के वी आई पी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र अभिषेक गुप्ता ने 568 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान अनुज श्रीवास्तव 567 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा धीरज कुमार 565 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया । 



वहीं इंटरमीडिएट में आयुष द्विवेदी तथा नंदिनी सिंह ने 481 अंक प्राप्त कर यूपी मेरिट में वां स्थान व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही नित्या त्रिपाठी ने 480 अंक पाकर यूपी मेरिट में दसवां स्थान विद्यालय में द्वितीय स्थान एवं अभय सिंह ने 472 अंक पाकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है छात्रों की इस शानदार सफलता के लिए विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर हरेश प्रताप सिंह एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारी ने शुभकामनाएं दी वही विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को विद्यालय परिसर में बुलाकर माला पहनकर एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मानित करते हुए आशीर्वाद दिया ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe