Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर:मोहल्ला फक्कड़पुरा में स्थित कैंटीन में अचानक आग गई।

 संवाददाता:एमएस वर्मा(6397329270)

                 मनोज कुमार(7409103606)



जसवंतनगर: मोहल्ला फक्कड़पुरा में स्थित कैंटीन में अचानक आग गई। दुकान में रखा डीप फ्रीजर सहित लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया।

फक्कड़पुरा निवासी शराफत अली पुत्र अली हुसैन की यहां जम जम नाम से कैंटीन की दुकान हैं। उन्होंने बताया है कि वह रोज की भांति मंगलवार रात को दुकान बंद करके घर चले गए थे। बुधवार को दुकान बंद थी लेकिन दिन में करीब 11 बजे किसी तरह कैंटीन की बंद दुकान के भीतर से आग की लपटें उठने लगीं और शटर से धुआं निकलने पर यहां लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उन्हें अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। और आग पर काबू पाने की कवायद शुरू हुई। दुकान पर ताला लगा हुआ था। उन्होंने पड़ोसियों की मदद ने दुकान का शटर खोला और पानी आदि से आग को नियंत्रित किया। जब तक दुकान में रखा डीप फ्रीजर, सादा फ्रीज आदि मशीन व कोल्डड्रिंक फर्नीचर समेत अन्य कीमती सामान सभी जलकर नष्ट हो गया। सबकुछ हो जाने के बाद दमकल वाहन मौके पर देरी से पहुंचा। कैंटीन स्वामी के मुताबिक करीब 5 लाख का नुकसान होना बताया है। आग कैसे लगी इस पर शराफत ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं हो पाया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe