Type Here to Get Search Results !
BREAKING

कोठी (बाराबंकी):प्राचीन मंदिर मीरापुर के भंडारे में उमड़े श्रद्धालु,देर रात्रि तक चलता रहा भंडारा

संवाददाता:मोहम्मद नसीम 


विकासखंड सिद्धौर अंतर्गत मीरापुर गांव स्थित शिव पार्वती माता के मंदिर में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महा शिवरात्रि के दिन हवन पूजन कर भंडारा शुरू किया गया।तत्पश्चात प्रधान कमेटी द्वारा शुक्रवार को मंदिर परिसर में कन्या भोज के उपरांत भंडारे का शुभारंभ कराया।दोपहर से शुरू इस भंडारे का प्रसाद लेने के लिए क्षेत्र के श्रद्धालु उधड़े पड़े।मंदिर में देर रात्रि तक भंडारा चलता रहा प्रधान मीरापुर संतोष चौरसिया द्वारा आयोजित इस भंडारे को साकुशल सम्पन्न कराने के लिए पंचायत की सभी महिलाएं बच्चे युवा पूरी आस्था के साथ जुटे रहे साथ ही साथ प्रधान संतोष चौरसिया भी प्रसाद वितरण में जुटे नजर आए।गांव की महिलाएं व बेटियां जहां भारी संख्या में पूड़ियां बेल रही थी।वही के वर्मा कैटर्स अपनी नौ सदस्यीय टीम के साथ भंडारे का निःशुल्क भोजन बनाने के लिए देर रात्रि तक जुटे रहे।भंडारे की अगुवाई करने वाले प्रधान संतोष चौरसिया बब्लू रिंकू अजय बंशी बाबा मुकेश रामनाथ सोनू राधेश्याम आदि लोगों ने बताया की भंडारे में मीरापुर मीरानगर गोबरे भगत केसरगंज बराईखेड़ा बबकरपुर धूंधूंर पुर सहित अन्य पंचायत के श्रद्धलुओं को भी आमंत्रित किया गया। प्रधान ने बताया भंडारे को सम्पन्न कराने में व्यवसाइयों के अलावा भक्तों व पंचायत के लोगों ने देर रात्रि तक उपस्थित रहकर भंडारे में सहयोग किया।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe