Type Here to Get Search Results !
BREAKING

गौरेला पेंड्रा, मरवाही:कन्या प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सिवनी में बेटी बचाव बेटी पढ़ाव कार्यक्रम का आयोजन।

संवाददाता :सूरज यादव 


गौरेला पेंड्रा मरवाही | संकुल केंद्र सिवनी के कन्या प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सिवनी में बेटी बचाव बेटी पढ़ाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप पटेल मरवाही के द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाव बेटी पढ़ाव शासन की महत्वपूर्ण योजना है आज भी समाज में बेटियों की पढ़ाई के लिए जागरूकता की आवश्यकता है।


बेटियां पढ़ी लिखी होंगी तो आगे उनके बच्चे भी अच्छे से पढ़ लिख सकेंगे। प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला, प्रथम महिला आईपीएस किरण बेदी, महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम और प्रसिद्ध पण्डवानी गायिका तीजन बाई के बारे में बताया गया ताकि इनके जीवन से बच्चों को प्रोत्साहन मिल सके। बच्चों को नियमित स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा गया। कार्यक्रम को व्याख्याता नीरज राय के द्वारा भी संबोधित किया गया। बच्चों को प्रोत्साहन के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कॉपी, पेन, केला एवं आलूबंडा वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती दीपिका मौर्य सहायक शिक्षक, प्रदीप खुसरो संकुल समन्वयक मनौरा, कन्या प्राथमिक शाला प्रधानपाठक श्रीमती रंजीता बंसल, हर नारायण साहू, जितेंद्र जायसवाल एवं केवला प्रसाद उपस्थित रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe