Type Here to Get Search Results !
BREAKING

गौरेला पेंड्रा मरवाही:17 मार्च को आयोजित होगा राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा राज्य साक्षरता मिशन

संवाददाता: सूरज यादव


गौरेला पेंड्रा मरवाही: 17 मार्च को आयोजित होगा राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर छ.ग.के आदेशानुसार राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा 17 मार्च को पूरे देश मे व छग मे आयोजित होना है‌।जिसमे जिले के चिंहाकित 16 पंचायतो के असाक्षरो को परीक्षा मे सम्मिलित कराने व सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए ब्लाक पेंड्रा के सभी केंद्राध्यक्षो व पर्यवेक्षको की कार्यशाला का आयोजन किया गया,

कार्यशाला मे विखं शिक्षा अधिकारी आर.एन.चंद्रा ने सभी शिक्षको से इस महा परीक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने व समन्वय के साथ टीम भावना के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।


जिला नोडल समग्र शिक्षा संजय वर्मा ने सभी का मार्गदर्शन किया,जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी ने जमीनी स्तर पर इस महापरीक्षा मे असाक्षरो को सम्मलित कराने हेतु आने वाली चुनौतिया व उससे निपटने कि युक्ति पर चर्चा की गई।राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर वनमाली वासुदेव ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा की व कैसे असाक्षरो की एंट्री उल्लास एप मे करनी है,इस पर जानकारी दी गई,

साथ ही जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर 

राकेश चौधरी,बलराम वासुदेव,शेगुफ्ता यास्मीन,बैजंती पैकरा व अजय कुमार चौधरी उपस्थित थे।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe