Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हमीरपुर:थाना मौदहा पुलिस द्वारा 315 बोर अध्दी व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता:जीतू यादव 


पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा जनपद हमीरपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22.02.2024 को मौदहा पुलिस द्वारा रेलवे अंडरपास के पास से अभियुक्त मनमोहन अवस्थी पुत्र लाल दीवान निवासी बरात पहाड़ी थाना शहर कोतवाली जिला महोबा उम्र करीब 58 वर्ष अस्थाई पता ससुराल गंज करारा थाना अलीपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 57/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त उपरोक्त थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी से पुरस्कार घोषित अपराधी है एवं थाना अलीपुरा जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश से स्थाई वारंट पर वारंटी भी है जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

मनमोहन अवस्थी पुत्र लाल दीवान निवासी बारात पहाड़ी थाना शहर कोतवाली जिला महोबा उम्र करीब 58 वर्ष

*बरामदगी*

315 बोर अध्दी व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*

1. उ0नि0 राजेश सिंह

2. हे0का0 मोक्षेश 

3. हे0का0 लाल सुबीर गोपाल सिंह


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe