Type Here to Get Search Results !
BREAKING

छतरपुर/ एम.पी:कोतवाली पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान अवैध 30 लीटर जहरीली शराब लेकर जा रहे अभियुक्त को भेजा जेल

संवाददाता:जेएन द्विवेदी


जहरीली शराब दो कुप्पो में मोटरसाइकिल में टांग कर बेचने ले जा रहा था आरोपी, 30 लीटर जहरीली शराब कीमती 130000 रुपए एवं प्रयुक्त वाहन पल्सर 220 जप्त कर की कार्यवाही!!*

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रात्रि गश्त अधिकारी थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर निरीक्षक. अरविंद कुमार कुजूर ने पुलिस कंट्रोल रुम छतरपुर से रात्रि गश्त ब्रीफ कर पुलिस टीम को रवाना किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं पुलिस टीम को रात्रि गश्त, रोड पेट्रोलिंग पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में दो कुप्पा को टांग कर ले जा रहा है। सूचना मिलते ही सभी चेक प्वाइंट में सूचित कर पुलिस टीम मुखबिर के बताए अनुसार स्थान पर शीघ्र पहुंची, कलरया कुँआ के पास शासकीय स्कूल के सामने छतरपुर में एक मोटरसाइकिल वाला संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर रोका गया। मोटरसाइकिल में दो कुप्पा बंधे हुए थे, चेक करने पर अवैध जहरीली शराब पाई गई। पूछताछ पर आरोपी उम्र 23 वर्ष, निवासी बकायन खिड़की छतरपुर का होना बताया, आरोपी के कब्जे से पल्सर 220 मोटर साइकिल नंबर-MP-16-MT-0973 एवं मोटर साइकिल में टंगे हुये दो प्लास्टिक के कुप्पों में अवैध रूप से ले जाई जा रही जहरीली शराब कीमती करीबन 1,30,000/- रूपये की जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र. 98/24, धारा-49(ए),47(ए) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर अभियुक्त को जे.आर. पर माननीय् न्यायालय पेश किया गया जो माननीय् न्यायालय द्वारा अभियुक्त को जेल भेजा गया है। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का पूर्व आपराधिक रिकार्ड है जो बकायन खिड़की में लगातार आपराधिक घटनायें घटित कर रहा है। विवेचना जारी है।  

*उल्लेखनीय कार्यः*- निरी. अरविंद कुमार कुजूर, टी.आई. कोतवाली छतरपुर, उनि. राहुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक-अजय गुप्ता, दुबेश सोनकर, संतराम, आरक्षक-सतेन्द्र तोमर, आशीष खरे, आनंद पटेल, कपिन्द्र सिंह एवं प्रधान आरक्षक चालक अशोक तिवारी के द्वारा आरोपी के कब्जे से पल्सर मोटर साइकिल व अवैध जहरीली शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe