Etawah News: जसवंतनगर में बसन्त महोत्सव खटखटा बाबा की कुटिया श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, कस्बा में निकाली गई भव्य कलश यात्रा
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
जसवंतनगर/इटावा: कस्बा में स्थित श्री श्री 1008 खटखटा बाबा की कुटिया पर बसन्त महोत्सव श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन का शुभारंभ, कस्बा में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। विवरण के अनुसार कुटिया के महंत मोहन गिरी महाराज ने बताया कि कलश यात्रा में चार सौ इक्यावन कलश अपने सिर पर रखकर महिलाओं ने कस्बा में भ्रमण किया यह यात्रा होमगंज, बड़े चौराहा से होते हुए कैला गमा देवी मंदिर, लोहा मंडी, कटरा बिल्लोचियान, जैन मोहल्ला, फक्कड़पुरा होते हुए बिल्लैया मठ के रास्ते पुनः खटखटा बाबा कुटिया पंडाल में आकर सम्पन्न हुई इस पैदल यात्रा के दौरान नगर के लोगों ने पुष्प वर्षा कलश यात्रा का स्वागत किया डीजे बैंड बजे के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया। वृंदावन से पधारे कथावाचक श्री कोकिल पुष्प जी महाराज के द्वारा कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।कथा में यज्ञपति पंकज पुरवार एवं साधना पुरवार होगे। कथा का शुभारंभ 14 जनवरी बुधवार को सम्पन्न हो गई है अतः अगले दिन कथा का प्रारंभ 15 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को समय एक बजे हो जाएगी। कथा का समय दोपहर एक बजे से पांच तक होगा। कथा का समापन 21 जनवरी 2026 बुधवार को 5 बजे होगी श्रीमद्भागवत कथा का भंडारा 23 जनवरी 2026 शुक्रवार को दोपहर दो बजे से प्रारंभ हो जाएगा। अंत में उन्होंने सभी धर्मप्रेमी भक्तों से निवेदन किया है कि कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाए।
इस कलश यात्रा के दौरान नगर के गणमान्य लोग तथा कुटिया के कार्यकर्ता समिति के लोग एवं करीब एक हजार से अधिक धर्मप्रेमी महिलाए व पुरुष मुख्य रूप से शामिल हुए।
इस कलश यात्रा के दौरान नगर के गणमान्य लोग तथा कुटिया के कार्यकर्ता समिति के लोग एवं करीब एक हजार से अधिक धर्मप्रेमी महिलाए व पुरुष मुख्य रूप से शामिल हुए।


