हरदोई अहिरोरी ब्लाक के बरखेरवा गौशाला में मवेशियों की हो रहीं मौत ग्रामीणो ने लापरवाही का लगाया आरोप।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई ब्लाक अहिरोरी के बरखेरवा गौशाला में मवेशियों की लगातार हो रही मौतों ने स्थानीय ग्रामीणों और गौ सेवकों में आक्रोश पैदा कर दिया है। आरोप है कि गौशाला में लंबे समय से मवेशियों की देखभाल में लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण कई मवेशी बीमार होकर दम तोड़ रहे हैं। वहीं, जब इस मामले की जानकारी ग्रामीणों और गौ सेवकों तक पहुंची और वे मौके पर स्थिति देखने पहुंचे, तो ग्राम सभा के जिम्मेदारों के प्रतिनिधि ने गौशाला का गेट खोलने से इंकार कर दिया।ग्रामवासियों का कहना है कि जिम्मेदार अपनी लापरवाही छुपाने के बजाय पूरे मामले को राजनीति का रूप दे रहे हैं। ग्रामीणों पर जबरन गेट तोड़ने और माहौल बिगाड़ने जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि वे केवल अंदर की वास्तविक स्थिति देखना चाहते थे।
मौके पर पहुंचे गौ सेवकों ने बताया कि सूचना मिलने पर वे बीमार और मृत मवेशियों की स्थिति जानने पहुंचे थे, लेकिन गेट बंद रखकर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। आरोप यह भी है कि मौके पर मौजूद जिम्मेदार व्यक्ति लगातार इधर-उधर फोन करके गलत जानकारी प्रसारित कर रहे थे, ताकि वास्तविकता तक किसी की पहुंच न हो सके।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गौशाला की तत्काल जांच कराई जाए, मृत और बीमार मवेशियों का पूरा लेखा-जोखा सार्वजनिक किया जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि गौशाला पशुओं की सेवा के लिए बनी है, न कि लापरवाही और भ्रष्टाचार का अड्डा बन जाने के लिए।स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि हालात में सुधार नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। पूरे मामले की जानकारी गौ गीता गंगा रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव को जब हुई तो उन्होंने खंड विकास अधिकारी अहिरौरी से तुरंत बात करके मौका स्थित जानकारी करने को कहां है।
