हरदोई पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव विल्सर हिलन मे मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे वीडियो वायरल
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
भरखनी हरदोई- पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिल्सर हिलन गांव में एक छोटे विवाद ने अचानक हिंसक रूप धारण कर लिया। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान बक्स पुत्र रामवीर सिंह ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही महावीर, अंकित, आशू और अमित पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है। भगवान बक्स के अनुसार, बुधवार दोपहर उसकी भतीजी निगम पुत्री भूरे सिंह घर के बाहर खड़ी थी, तभी आरोपियों ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
बीच-बचाव करने पर भगवान बक्स को भी निशाना बनाया गया, जिससे वह और उसकी भतीजी घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से आशू पुत्र रमेश ने आरोप लगाया है कि भगवान बक्स पक्ष के लोगों ने उसके परिवार की एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। घटना से जुड़े वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के दर्जनों लोग—महिलाएं, पुरुष और बच्चे—लाठी-डंडों के साथ आमने-सामने आकर मारपीट और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई लोगों को चोटें आई है।संबंधित प्रकरण में पचदेवरा थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

