फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
फर्रूखाबाद, 17 जनवरी2016 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता व विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभि की गरिमामयी उपस्थिति में तहसील कायमगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।तहसील दिवस में राजस्व विभाग की 18, पुलिस विभाग की 11,विद्युत विभाग की 23, विकास विभाग की 14,आपूर्ति विभाग की 04,नगर पालिका/नगर पंचायत की 05 व अन्य विभागों की 12 कुल 87 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 09 का मौके पर निस्तारण हुआ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये।
इसके साथ ही मा0 विधायक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा 40 गरीब व निराश्रित लोगों को कंबल वितरण किया गया।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी,उप जिलाधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
.jpg)