सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
बूंदेलखंड राष्ट्र समिति की बैठक हुई संपन्न बैठक में बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग को लेकर की गई चर्चा
एक फ़रवरी को राष्ट्रपति भवन की होगी मौन परिक्रमा, मांगेगे बुंदेलखंड राज्य
फतेहपुर: फतेहपुर नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में 01 फ़रवरी 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ से राष्ट्रपति भवन तक प्रस्तावित मौन परिक्रमा को लेकर एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, अनुशासन और व्यापक जनसहभागिता पर विस्तार से विचार–विमर्श किया गया।यह मौन परिक्रमा पृथक बुंदेलखंड राज्य की माँग को लेकर आयोजित की जाएगी, जो पूर्णतः अहिंसात्मक, संवैधानिक एवं अनुशासित होगी।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने कहा—
“बुंदेलखंड की पीड़ा अब नारे नहीं, बल्कि मौन के संकल्प के साथ राष्ट्र के सामने रखी जाएगी। यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल के विरोध में नहीं, बल्कि बुंदेलखंड के अधिकार, सम्मान और भविष्य के लिए है।”
संगठन महामंत्री यज्ञेश गुप्ता ने कहा—
“यह मौन परिक्रमा संगठन की एकता और अनुशासन का प्रतीक होगी। बिना नारे और भाषण के, केवल संकल्प के साथ कार्यकर्ता इसमें सहभागिता करेंगे।”
मीडिया प्रभारी देव व्रत त्रिपाठी ‘देव’ ने कहा—
“यह कार्यक्रम देश को स्पष्ट संदेश देगा कि बुंदेलखंड का संघर्ष शांतिपूर्ण है, लेकिन अपने लक्ष्य को लेकर पूरी तरह अडिग और दृढ़ है।”
बैठक में जानकारी दी गई कि कार्यक्रम के लिए एकत्रीकरण इंडिया गेट पर सुबह 9 बजे किया जाएगा। प्रतिभागी सफेद वेश, मुँह पर सफेद पट्टी (मौन का प्रतीक) के साथ बिना नारे–भाषण के परिक्रमा करेंगे और केवल सादे सफेद कागज पर “पृथक बुंदेलखंड राज्य” अंकित संदेश लेकर चलेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ब्रजेश सोनी, नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, रज्जन विश्वकर्मा, राम प्रसाद विश्वकर्मा, शैलेंद्र तिवारी, महेंद्र सिंह चौहान, आशीष सिंह, अंकित सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक, शांतिपूर्ण और अनुशासित बनाने का संकल्प लिया।
