सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
2.18 करोड़ की मिली बड़ी सौगात! विधायक विकास गुप्ता ने किया अत्याधुनिक डाक बंगले का लोकार्पण
फतेहपुर जिले के अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के गाजीपुर कस्बे को योगी–मोदी सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों के तहत बड़ी सौगात मिली है। 2 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक निरीक्षण भवन (डाक बंगला) का मंगलवार को भव्य उद्घाटन अयाह-शाह विधानसभा के विधायक विकास गुप्ता ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और क्षेत्रवासियों का भारी जनसमूह उमड़ा।कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता सुंदरलाल वर्मा ने विधायक विकास गुप्ता को माला पहनाकर व बुके भेंट कर सम्मानित किया। वहीं सहायक अभियंता निखिल श्रीवास्तव, अभियंता राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों को शील्ड व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। क्षेत्रीय पत्रकारों को भी विधायक द्वारा अंगवस्त्र व माला भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक विकास गुप्ता ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहे हैं और गाजीपुर को मिला यह आधुनिक निरीक्षण भवन उसी का उदाहरण है। उन्होंने ऐलान किया कि असोथर और शाह के पास बस्तापुर में भी निरीक्षण भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही है, जिसे जल्द स्वीकृति दिलाकर निर्माण कराया जाएगा।
विधायक ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें विधानसभा तक पहुंचाया है, उस विश्वास पर खरा उतरना उनका कर्तव्य है। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जाएंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 में जनता फिर आशीर्वाद देगी और विकास की रफ्तार और तेज होगी।
अधिशासी अभियंता सुंदरलाल वर्मा ने कहा कि यह निरीक्षण भवन विधायक विकास गुप्ता के सतत प्रयासों से संभव हो पाया है। विभागीय कार्यों में विधायक का मार्गदर्शन सदैव मिलता है और सरकार की स्पष्ट मंशा है कि जनता के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मंच पर डाक्टर ज्ञानेंद्र सचान, राजेश सिंह जनसेवक, अरिमर्दन सिंह, सुशील सिंह चंदेल, ज्योति प्रवीण, नीरज सिंह सेंगर, सुनीता गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, विनोद पांडेय (मंडल अध्यक्ष गाजीपुर), संजय सिंह हाड़ा (मंडल अध्यक्ष बहुआ), प्रधान ज्योतिरादित्य सिंह चौहान, नीरज निषाद, मनोज निषाद, राजा सिंह दतौली, दिनेश सिंह डिल, कुंदनलाल शर्मा, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही, जिन्होंने योगी–मोदी सरकार और विधायक विकास गुप्ता के विकास कार्यों की जमकर सराहना हुई।

