रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
ई-रिक्शा पलटने से 8 वर्षीय छात्रा की मौत,मां घायल, नानी के घर जा रही थी बच्ची
फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में शनिवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार आठ वर्षीय छात्रा तेजस्वी उर्फ पंछी की दबकर मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गईं। घटना जसई तिराहा-कायमगंज मार्ग पर दोपहर करीब 2:30 बजे हुई।तेजस्वी अपनी मां शिल्पी के साथ रेलवे स्टेशन जा रही थी, जहां से उन्हें कन्नौज में अपनी नानी के घर जाना था। वह मोहल्ला बजरिया मौलवी बदन खां, जज साहब की कोठी, थाना मऊ दरवाजा की निवासी थी और कक्षा 2 की छात्रा थी। ई-रिक्शा पलटने के बाद तेजस्वी उसके नीचे दब गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
हादसे के तुरंत बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। पास में ही पूड़ी-कचौड़ी की दुकान चलाने वाले तेजस्वी के चाचा कन्हैया ने दुर्घटना देखी और बच्ची को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया।
सूचना मिलने पर रायपुर चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार यादव और कांस्टेबल संदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पलटे हुए ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक अभी फरार है।मृतक छात्रा तेजस्वी, आनंद श्रीवास्तव की सबसे छोटी बेटी थी। उसके पिता बजरिया चौकी के पास पूड़ी-कचौड़ी की दुकान चलाते हैं। परिवार में तेजस्वी के अलावा तीन बड़े भाई-बहन वंशिका (21), आशिक (18) और आराफ़ हैं। चाचा कन्हैया ने बताया कि बच्ची पूरे मोहल्ले में सबकी प्यारी थी और उनके रिश्तेदार आने के बाद कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।
चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार यादव ने बताया कि ई-रिक्शा पलटने से बच्ची की मौत हुई है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया और कई ई-रिक्शा व टेंपो चालकों के चालान काटे गए।

