आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (NRSM’26) का हुआ उद्घाटन
झांसी। शासन के आदेशानुसार 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (NRSM’26) का उद्घाटन रक्सा टोल प्लाज़ पर रक्सा थाना प्रभारी रुपेश कुमार के मुख्य आतिथ्य , प्रोजेक्ट हेड रंजय सिंह की अध्यक्षता में किया गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में ट्रैफिक चीफ वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा एवं ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा उपस्थित रही, इस अवसर पर शिवपुरी–झाँसी परियोजना से जुड़े अनेक गणमान्य अधिकारीगण एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन पूरे जनवरी माह में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम में आज सर्वप्रथम हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया उसके पश्चात रोड पर उतरकर हेलमेट पहने वाहन चालकों को गुलाब का फूल दिया गया व सीट बेल्ट लगाए हुए वाहन स्वामियों को बुके देकर सम्मानित किया गया साथ ही गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए, एवं सभी को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु शपथ भी दिलाई गई।उक्त अवसर पर रंजय सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर, पवन शर्मा (प्लाज़ा मैनेजर),नितीश बहुगुणा (कॉरिडोर मैनेजर),अरिफ शाकूर (मैनेजर – मेंटेनेंस)शिवा सुब्रमण्यम (मैनेजर – मेंटेनेंस), शिवसागर (एचआर मैनेजर), जी.एस. गुप्ता (अकाउंट्स), नीरज खड्का (मैनेजर – आईटीएस) आशीष गुप्ता (इंजीनियर – मेंटेनेंस), विमल कुमार (सेफ्टी मैनेजर) आदि अधिकारी गण वह बड़ी संख्या में टोल के कर्मचारी गण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन सेफ्टी मैनेजर विमल कुमार द्वारा किया गया, एवं आभार प्रोजेक्ट मैनेजर रंजय सिंह ने व्यक्त किया।
कैमरामैन शिवम् के साथ आनन्द बॉबी चावला झांसी।
