ब्रेकिंग उन्नाव......
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
*पुरवा मे तैनात रहे सीओ पर FIR के आदेश ।**वर्ष 2023 मे पुरवा सर्किल के सीओ थे दीपक सिंह ।*
दीपक सिंह पर उन्नाव की SCST न्यायलय ने FIR दर्ज करने के दिए आदेश।
*सीओ दीपक सिंह की प्रताड़ना से आहत होकर दलित बिरादरी के श्रीचंद्र ने एसपी ऑफिस के अंदर किया था आत्मदाह।*
इलाज के दौरान सीओ दीपक सिंह के खिलाफ चीख चीख कर प्रताड़ित करने का लगाया था आरोप।
इलाज के दौरान श्रीचंद्र की हुई थी मौत।
मृतक के भाई ने सीओ दीपक सिंह के खिलाफ न्यायलय मे दायर किया थां वाद।
*आज SCST कोर्ट के न्यायाधीश सीओ दीपक सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के दिए आदेश।*
मौजूदा समय मे सीओ दीपक सिंह आगरा मे तैनात।
