Etawah News: जसवंतनगर में पुलिस का चला चाबुक अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानों के आगे से हटवाया गया अवैध कब्जा
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
जसवंतनगर/इटावा: कस्बा जसवंतनगर में शुक्रवार को पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे और दुकानों के आगे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके और आम लोगों को राहत मिल सके।पुलिस टीम ने दुकानदारों को समझातेहुए उनकी दुकानों के आगे रखे गए तख्त, ठेले, बैनर व अन्य अवरोधक सामान हटवाए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों ने स्वयं भी सहयोग करते हुए अतिक्रमण हटा लिया।
पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि इससे कस्बे में जाम की समस्या कम होगी और राहगीरों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। सुविधा होगी। सुविधा रहेगी। राहगीरों को आने-जाने में जाम से राहत मिलेगी दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी।
इस अभियान का नेतृत्व कमल भाटी के निर्देशन में किया गया। मौके पर इंस्पेक्टर मनीष कुमार, कस्बा इंचार्ज ललित चतुर्वेदी, अंकित सिंह एवं तरुण कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
