DM लखनऊ विशाख G ने रैन बसेरों का आज फिर किया औचक निरीक्षण.
*शीत ऋतु के दृष्टिगत रैनबसेरों में व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया*
*एल्डिको तिराहे स्थित स्थाई व मिठाई वाले चौराहे स्थित अस्थाई रैनबसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओ का मुआयना किया*
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 News
जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी0 के द्वारा लखनऊ शहर के एल्डिको तिराहे स्थित स्थाई व मिठाई वाले चौराहे स्थित अस्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा रैन बसेरों में साफ-सफाई, ठहरने की व्यवस्था, कंबलों की उपलब्धता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं अलाव की व्यवस्था का अवलोकन किया गया। निरीक्षण में रैन बसेरों में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि रैन बसेरों में सभी आवश्यक तैयारियां निरंतर सुनिश्चित की जाएं तथा शीतलहर को देखते हुए कंबलों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शीतकाल के दौरान रैन बसेरों में आश्रित व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाए।जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण में रैन बसेरों को निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए:-1) एल्डिको तिराहे स्थित रैन बसेरा :- रैन बसेरे के केयर टेकर द्वारा बताया गया कि रैन बसेरे में दो तल में कुल 120 बेड की क्षमता हैं। इस समय इस रैन बसेरे में लगभग 70 से अधिक लोग ठहरे हुए है। दोनों ब्लाक में पुरुष व महिलाओ के ठहरने की अलग अलग व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान उक्त रैनबसेरे में पर्याप्त साफ सफाई पाई गई। रैन बसेरे में शौचालय में गीजर और परिसर में अलाव की व्यवस्था भी पाई गई।
3) मिठाई वाले चौराहे स्थित अस्थाई रैन बसेरा: रैन बसेरे के केयर टेकर द्वारा बताया गया कि रैन बसेरे में कुल 40 बेड की क्षमता हैं। इस समय इस रैन बसेरे में लगभग 28 लोग ठहरे हुए है। उक्त के अतिरिक्त रैन बसेरे में इलेक्ट्रिक हीटर और परिसर में अलाव की व्यवस्था भी पाई गई। निरीक्षण के दौरान उक्त रैनबसेरे में पर्याप्त साफ सफाई पाई गई।
उक्त निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी (वि/रा.), अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ, मुख्य अभियंता नगर निगम, जोनल अधिकारी नगर निगम, अपर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


