इसरार अहमद
लोकेशन अम्बेडकरनगर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन शसक्तीकरण विभाग के निदेशक विकास सिंह ने आकांक्षात्मक ब्लॉक भियांव की प्रगति पर समीक्षा की
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन शसक्तीकरण विभाग के निदेशक नोडल अधिकारी विकास सिंह ने आकांक्षात्मक ब्लॉक भियांव की प्रगति पर समीक्षा की। ब्लॉक मुख्यालय भियांव पर अधिकारियों के बीच समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आकाक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसकी मॉनिटरिंग मा. प्रधानमंत्री जी के कार्यालय से हो रही है इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वस्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि व सामाजिक विकास जैसे 50 बिंदुओं पर कार्य चल रहे हैं। जिसमें शिथिलता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। नोडल अधिकारी ने स्वस्थ्य, कृषि, ग्रामीण पेयजल, पंचायती राज, शिक्षा, सहित अन्य सम्बन्धित बिंदु की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने ने विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को ससमय लाभ मिलने की बात कही। नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने विभागीय कार्यो की नियमित समीक्षा और निगरानी करते रहें साथ ही सभी इंडीकेटर्स को भली भांति समझते हुए विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें। नामित पूरे ब्लॉक भियांव के विकास कार्यों से अवगत कराते हुए शोधार्थी डॉ गरिमा चौधरी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत लखमीपुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत संचालित प्रेरणा महिला उत्पादक समूह के अध्यक्ष प्रेमशिला यादव सचिव रीता शुक्ला कोषाध्यक्ष गुंजन द्वारा एक अभिनव पहल "वन ब्लॉक वन उत्पाद" में भरवा मिर्च की खेती एवं भरवा मिर्च अचार का उत्पादक समूह की लगभग 50 से 55 महिला उद्यमी परिवार द्वारा किया जा रहा है जो आर सेटी से प्रशिक्षु हैं जिनको प्रति किलोग्राम 60 रुपए का लाभ प्राप्त हो रहा है। मेडिकल हेल्थ और फैमिली वेलफेयर 100% आईसीडीएस में 99.81 % सेकेंडरी एजुकेशन 96.61% एग्रीकल्चर में 100% एनिमल हसबेंडरी 100% अचीवमेंट हुआ है। नमामि गंगे एंड रूलर वाटर सप्लाई 100% रुलर डेवलपमेंट ओडीएफ 100% आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स 90.48 % अचीवमेंट हुआ है। वहीं पर निदेशक ने ब्लॉक परिसर में समूह की महिला द्वारा किए गए रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त की तो वहीं पर मुख्य विकास अधिकारी ने और अच्छे तरीके से डेवलपमेंट के लिए धन कि आवश्यकता से अवगत कराया। निदेशक ने बिना इंश्योरेंस की गाड़ी से आए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से हर क्षेत्र में जहां डॉक्टर नहीं उपलब्ध हैं वहां डॉक्टर की नियुक्ति करने पर बल दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, सीडीओ, सीएमओ डाक्टर संजय कुमार शैवाल, जिला पंचायत राज्य अधिकारी सर्वेश पांडेय समेत शिक्षा, जलनिगम,बीएसएनएल,कृषि समेत अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व एसडीएम राहुल गुप्ता,तहसीलदार गरिमा भार्गव, ब्लॉक के समस्त अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे।