रिपोर्ट:ओम प्रकाश साह
टैलेंट हंट कार्यक्रम में शामिल हुए बरहरवा प्रखंड महासचिव निताय सरकार, प्रदेश सचिव ने युवाओं को सराहा
बरहरवा/साहेबगंज: साहेबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड महासचिव निताय सरकार ने गुरुवार को गोड्डा में आयोजित कांग्रेस के 'टैलेंट हंट' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गोड्डा कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस साक्षात्कार कार्यक्रम में पाकुड़, साहेबगंज और गोड्डा के कुल 31 चुनिंदा युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रदेश सचिव सह संयोजक अनिल ओझा ने कहा कि निताय सरकार जैसे कर्मठ युवाओं की भागीदारी से पार्टी को मजबूती मिलेगी। टैलेंट हंट का लक्ष्य युवाओं को योग्यता के आधार पर राष्ट्रीय प्रवक्ता जैसे पदों तक पहुँचाना है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश सचिव संतोष झा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
