प्लेस : बरहरवा
रिपोर्ट:ओम प्रकाश साह
*विधायक निसात आलम ने बरहरवा प्रखंड को पाकुड़ जिला में शामिल करने का विधानसभा में उठाया मामला*
*विभागीय सहयोगी मंत्री दीपक बीरूआ बोले, उपायुक्त और कमिश्नर के माध्यम से विधायक भेजवाये रिपोर्ट,हाई लेवल कमेटी बनाकर किया जायेगा पहल*
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत साहिबगंज जिला के बरहरवा प्रखंड को अलग करके पाकुड़ जिला में शामिल किया जाने को लेकर पाकुड़ विधायक निसात आलम ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा में गंभीरता से मामला, विधायक ने बताया कि बरहरवा प्रखंड को अगर पाकुड़ जिला में शामिल कर लिया जाता है तो यहां के क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी पूरे मामले को लेकर विधानसभा में विभागीय सहयोगी मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि इस संबंध में विधायक वहां के उपायुक्त तथा कमिश्नर के माध्यम से राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजवाने में सहयोग करें रिपोर्ट आने के बाद हाई लेवल कमेटी बनाकर इस संबंध में आवश्यक पहल किया जायेगा मामले को लेकर झारखंड कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि बरहरवा प्रखंड मुख्यालय से साहिबगंज जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 72 किलोमीटर हैवहीं जबकि बरहरवा के सीमा से पाकुड जिला मुख्यालय की दूरी मात्र 22 किलोमीटर है ऐसे में बरहरवा प्रखंड के लोगों को जिला मुख्यालय किसी काम से साहिबगंज जाना होता है तो उन्हें काफी लंबी दूरी तय करना पड़ता है इसलिए अगर पाकुड़ जिला मुख्यालय कर दिया जाता है तो यहां के लोगों को जिला मुख्यालय पाकुड़ आने-जाने में काफी सुविधा होगी तनवीर ने कहा कि अगले साल 2026 तक इस संबंध में अगर प्रस्ताव तैयार कर पाकुड़ जिले में बरहरवा प्रखंड को शामिल कर लिया जाता है तो यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह सोच है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजना पहुंचनी चाहिए हम लोग चाहते हैं कि जिला मुख्यालय से नजदीक रहने पर बरहरवा प्रखंड के लोगों को काफी सहयोग होगा हमारे राज्य के मुख्यमंत्री की सोच है कि झारखंड का हर कोना विकसित होगा हम लोग इस पर लगातार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में काम कर रहे हैं।

