लोकेशन जामताड़ा
संवाददाता शेख शमीम
किसान दिवस पर एसबीआई फाउंडेशन संवाद का आयोजन किसानों को किया गया सम्मानित
फतेहपुर प्रखंड के बनूडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम सेवा केंद्र पड़ाबृंदाबनी में एसबीआई फाउंडेशन के क्रियान्वयन सहयोगी संस्था संवाद द्वारा किसान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया सीमा बास्की द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम में बेहतर खेती करने वाले किसानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया सम्मानित किसानों में निर्मल हांसदा सिवाधन मारांडी बाबूराम पावरिया सुभाष टुडू लिखिराम टुडू सुकन बास्की कालिशोर मारांडी राजेश पुरिया समसुंदर हांसदा सुनीता बेसरा उलाम बेसरा शिवरानी मारांडीह शोवापति बेसरा जयदेव शोरान जास्कल हांसदा शिवशंकर हांसदा मोनाज टुडू मोनशाराम हेंब्रम हापना हांसदा मिरोदिह हेंब्रम लखिन्द्रा मारांडी एवं ओनिल राय शामिल रहे मांझी परगना की ओर से सेवधन सोरेन एवं सुप्रेन टुडू की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को आधुनिक एवं जैविक खेती की जानकारी दी और बताया कि जैविक खेती से लागत कम होती है तथा यह पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है गोबर एवं घरेलू संसाधनों से जैविक खाद बनाने की विधि भी बताई गई जानकारी दी गई कि पिछले वित्तीय वर्ष में एसबीआई फाउंडेशन द्वारा ग्राम सक्षम परियोजना के तहत बनूडीह एवं आसनबेड़िया पंचायत के विभिन्न गांवों में जल संरक्षण के लिए 22 तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है जिनसे अब किसान गेहूं आलू सरसों प्याज मूली सहित अन्य सब्जियों की खेती कर रहे हैं साथ ही मछली पालन एवं बत्तख पालन से किसानों की आय में वृद्धि हुई है सालाना एक लाख रुपये से कम आय वाले किसानों को चिन्हित कर बीज सहयोग दिए जाने की भी जानकारी दी गई ताकि छोटे एवं सुदूरवर्ती किसानों की आजीविका सशक्त हो सके ग्राम सेवा केंद्र पड़ाबृंदाबनी में संचालित प्रेरणा सेंटर एवं कंप्यूटर लैब के माध्यम से स्थानीय युवा एवं युवतियां सिलाई कढ़ाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के अवसर हासिल कर रहे हैं कार्यक्रम में मुखिया सीमा बास्की बिलासिनी हांसदा संतोष टुडू इमरान अफ़ज़ल मिनिला प्रियंका सीमा राखी सुशीला सुमित्रा स्वयंसेवी समूह की महिलाएं स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
