*ब्रैकिंग न्यूज़ हापुड़*
*थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की चेकिंग के दौरान गोकश बदमाश से हुई मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार।*जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचे मय जिंदा/खोखा कारतूस व एक बाइक बरामद।
प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम इरफान उर्फ अलकान पुत्र रहीसूद्दीन कुरैशी उर्फ छोटे निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़* बताया है।गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी/गौकश है जो थाना गढ़मुक्तेश्वर पर पंजीकृत मु0अ0स0 582/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस में वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार बदमाश अभियुक्त इरफान उर्फ अलकान के विरुद्ध गौकशी, चोरी, आदि अपराधों के आधे दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
