लोकेशन जामताड़ा
संवाददाता शेख शमीम
फतेहपुर थाना क्षेत्र में देह व्यापार का भंडाफोड़ राज होटल में छापेमारी कर पति पत्नी समेत दो आरोपी गिरफ्तार एक पीड़िता बरामद
जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत ग्राम केरबनी स्थित राज होटल में अवैध देह व्यापार का सनसनीखेज खुलासा हुआ है गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की कार्रवाई की छापेमारी के दौरान होटल से एक पीड़िता को बरामद किया गया जबकि देह व्यापार के संचालन में संलिप्त महिला संचालक संगीता कुमारी उसके पति पप्पू राणा तथा पप्पू राणा के पिता माधुर राणा को गिरफ्तार किया गया पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने ही घर में देह व्यापार के संचालन की बात स्वीकार की है पकड़े गए आरोपियों में संगीता कुमारी उम्र लगभग 35 वर्ष पति पप्पू राणा तथा पप्पू राणा उम्र लगभग 33 वर्ष पिता माधुर राणा दोनों निवासी केरबनी थाना फतेहपुर जिला जामताड़ा शामिल हैं छापेमारी के दौरान आरोपियों के निशानदेही पर कई आपत्तिजनक सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए जिनमें वीवो रेडमी और वन प्लस कंपनी के मोबाइल फोन अलग अलग आईएमईआई नंबर के साथ पीड़िता का आधार कार्ड तथा कमरे के बिस्तर के नीचे से चार अदद आपत्तिजनक सामग्री के पैकेट शामिल हैं इस कार्रवाई में नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी फतेहपुर थाना प्रभारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी और बल के जवान शामिल रहे पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।