बरहरवा (साहिबगंज): ब्यूरो रिपोर्ट ttn24
विधायक निसात आलम के निर्देश पर बिदुपाड़ा गांव में लगा उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर
ओवरलोड की समस्या से मिली राहत, ग्रामीणों में खुशी की लहर
बिदुपाड़ा पंचायत के बिदुपाड़ा ग्राम में पिछले कई महीनों से 25 केवीए का पुराना ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण परेशानी का कारण बना हुआ था। फ्यूज उड़ने, बार-बार शॉर्ट सर्किट होने और अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान ग्रामीण लंबे समय से उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे थे।ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व इस समस्या को लेकर पाकुड़ विधानसभा की विधायक मोहतरमा निसात आलम को लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन मिलते ही विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के पदाधिकारियों से टेलीफोनिक बातचीत कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने विभाग को स्पष्ट कहा कि गांव में शीघ्र उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाकर समस्या का समाधान किया जाए।
विधायक के निर्देश पर त्वरित पहल करते हुए विभाग ने आज दिनांक 05 दिसंबर 2025 को नया उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी।
नए ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन कांग्रेस पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल होते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने विधायक निसात आलम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयास से गांव एक बार फिर रोशनी से जगमगा उठा है।
मौके पर सुभोजित मिश्रा, पिंटू मंडल, कल्प आचार्य, संदीप तांती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
