विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
चिरमिरी “ट्रैफिक अभियान चला… पर थाने के सामने से रोज गुजर रही पिकअप में मजदूरों को जानवरों की तरह ठूंसकर ढोया जा रहा है!” एक तरफ कारवाही एक तरफ लापरवाही
“एक तरफ चिरमिरी पुलिस की कड़ाई… दूसरी तरफ ठेकेदार की पिकअप रोज थाने के सामने से 30 से 40 मजदूरों से भरी पिकअप रोज गुजरती!है” मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है ठेकेदारों के द्वारा कौन होगा इसका जिम्मेदार हादसा होने पर ठेकेदार प्रशासन या स्वयं मजदूर जो उन्हें खुद भी नहीं पता है की शाम को हम घर वापस लौटेंगे या नहीं रोजगार के आगे बनी मजबूरी--
चिरमिरी।
एक तरफ चिरमिरी पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर सख्त जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,
वहीं दूसरी तरफ एक नामी ठेकेदार द्वारा मजदूरों को जानवरों की तरह पिकअप गाड़ी में ठूंसकर ढोने की गंभीर लापरवाही सामने आई है।
यह बात सबसे हैरान करने वाली है कि यह पिकअप गाड़ी CG16CL0626,
जिसका मालिक आलू केसरवानी बताया गया, बड़ी बाजार ठेकेदार.की पिकअप मजदूरों से भरी जानवरों के जैसे ठोस कर
रोज थाना चिरमिरी के ठीक सामने से गुजरती है,
पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
5 दिसंबर को आईजी सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा तथा
एसपी श्रीमती रत्ना सिंह के निर्देशन में
थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसी दौरान मीडिया कवरेज में यह पिकअप गाड़ी दिखाई दी,
जिसमें 30–40 मजदूरों को जानवरों की तरह ठूंसकर लाया जा रहा था,
जबकि यह वाहन केवल माल ढुलाई की अनुमति वाला है। और यह प्रतिदिन सुबह से शाम मजदूरों को लाने ले जाने का ठेकेदार के द्वारा अपने निर्माण और अपने फायदे के लिए मजदूरों के जान से खेल रहा है
जबकि समाचार कवरेज के दौरान खुद
ड्राइवर ने स्वयं स्वीकार किया कि
यह गाड़ी ठेकेदार आलू केसरवानी की है और रोज मजदूरों को
खड़गवा, दुग्गी और आसपास के गांवों से इसी तरह लाया जाता है।
इस खतरनाक तरीके से मजदूरों को भरकर लाने से
किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
सड़क सुरक्षा नियमों की खुली धज्जियां उड़ाने वाली यह घटना
कई वर्षों से चल रही बताई जा रही है,
लेकिन प्रशासन स्तर पर कोई ठोस कदम दिखाई नहीं देता।
अब सवाल यह उठ रहा है—
क्या ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई होगी?
क्या मजदूरों की जान जोखिम में डालने का हिसाब लिया जाएगा?
और सबसे अहम… थाने के सामने से रोज गुजरने वाली इस गाड़ी को आखिर क्यों नहीं रोका जाता?
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि
थाना प्रभारी विजय सिंह इस मामले में सख्त कार्रवाई करें
ताकि मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो
और ऐसे वाहन शहर में खुलेआम न चल सकें।......
