ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 News
कल्पतरु दिवस पर हजारों भूखों को पेट भरने का काम करेंगी संस्था
पाकुड़: शहर के अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित मैरेज हॉल में रविवार की शाम को सत्य सनातन संस्था की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने किया। संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे ने कहा कि संस्था एक जनवरी 2026 को कल्पतरु दिवस पर हजारों भूखों को शिविर लगाकर प्रसाद स्वरूप भोजन वितरण करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि संस्था विगत 8 वर्षों से यह कार्य करते आ रही है। उन्होंने बताया कि जहां लोग पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित होकर अंग्रेजी नववर्ष मनाते हैं पर सनातनियों का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है। आजकल कई लोग 1 तारीख को विभिन्न जगहों पर अच्छे-अच्छे पकवान बनाकर परिवार सहित आनंद लेते हैं । वहीं संस्था द्वारा थानापाड़ा स्थित हनुमान मंदिर के समीप नि:शुल्क सेवा शिविर लगाकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कल्पतरु का पूजा कर प्रसाद स्वरूप हजारों लोगों को भोजन खिलाएगी । साथ ही संस्था में धन संग्रह को लेकर भी चर्चा की गई। वार्षिक महत्व को लेकर संस्था धन संग्रह का भी कार्य करेगी ,जिसमें संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे ने लोगों से अपील किया है कि संस्था को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु अधिक से अधिक धन राशि देकर सहयोग करे।मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष गौतम कुमार, सचिव - चंदन प्रकाश , कोषाध्यक्ष - अमर ठाकुर , बबलू सिंह ,पुरुषित रोहित दास ,विशाल भगत ,सत्यम भगत ,सत्यम कृष्णा , सानू रजक , अजय प्रामाणिक , राकेश सिंह, राकेश मुलायम सिंह, रवि भगत , राजेश साहा, संतोष कुमार , मुन्ना शर्मा , सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
*रिपोर्ट - सुजीत कुमार, ब्यूरो,पाकुड़ (झारखंड)*
