*रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात*
*अरवल्ली जिले में श्रीमद्भगवद गीता जयंती का भव्य उत्सव*
*96 विद्यार्थियों एवं संस्कृत शिक्षकों का सम्मान*
गुजरात राज्य संस्कृत बोर्ड की पंचकम योजना के तहत और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहयोग से अरवल्ली के मोडासा स्थित बाबासाहेब अम्बेडकर हॉल में श्रीमद्भगवद्गीता जयंती भव्य रूप से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोडासा नगर पालिका के अध्यक्ष श्री नीरजभाई शेठ ने की। वे छंद से संस्कारित हुए। श्रीमद्भगवद्गीता का विधिवत पूजन एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहा।कार्यक्रम का स्वागत भाषण श्री जे.एस. ने दिया। पटेल ने किया. संस्कृत भारती के जिला संयोजक डॉ. संजय पंड्या ने जीवन में मूल्यों की शिक्षा एवं भगवत गीता के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।सरकारी बी.एड. महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. सागर मेहता ने नई शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत संस्कृत शिक्षा एवं "विज्ञान में संस्कृत" विषय पर प्रकाश डाला। गायत्री परिवार-मोडासा के अध्यक्ष श्री धर्मभाई पटेल ने भगवद गीता के महत्वपूर्ण संदेश पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सुश्री स्नेहाबेन रावल की उपस्थिति में मा. कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में "शतसुभाषित कंठपथ योजना" एवं "श्रीमद्भगवद्गीता योजना" के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों से चयनित 96 विद्यार्थियों एवं जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्कृत शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का सुन्दर संचालन श्री जे.एस. ने किया। पटेल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री जयेन्द्रकुमार डी. भट्ट ने किया तथा कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी एवं संस्कृत प्रेमी उपस्थित थे।


