आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी दिनांक 20 दिसम्बर 2025
*23 दिसम्बर को स्व०चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस "किसान सम्मान दिवस-2025" के रुप में मनाया जाएगा पं०दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झाँसी में*
*"जनपद स्तरीय किसान मेला/कृषक गोष्ठी" का भी होगा आयोजन*
झांसी।मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने बताया कि अनु सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, कृषि अनुभाग-2 के निर्देशानुसार विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 23.12.2025 को स्व०चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस "किसान सम्मान दिवस-2025" के रुप में जिलाधिकारी, महोदय झाँसी की अध्यक्षता में दिनांक 23 दिसम्बर 2025, समय दोपहर 12 बजे से पं०दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झाँसी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उत्कृष्ठ उत्पादन प्राप्त करने वाले जनपद एवं विकास खण्ड स्तर के कृषकों को सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत "जनपद स्तरीय किसान मेला/कृषक गोष्ठी" का भी आयोजन किया जाएगा। इस गोष्ठी के माध्यम से कृषकों को एक ही स्थान पर समस्त विभागों की जानकारी प्राप्त हो सके एवं उनकी समस्याओं का समाधान वैज्ञानिकों से संवाद कराते हुये किया जाएगा।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।
