*बौद्ध ओड़िशा से सुदम बाबू*
सुदम बाबू.. ब्यूरो चीफ बौद्ध ओड़िशा
हेडलाइन.. ⤵️
*जिला स्तरीय लिंगभेदी हिंसा निराकरण सजगता पखवाड़ा 2025 का हुआ आयोजन*
एंकर ⤵️खबर ओड़िशा के बौद्ध जिला से आ रही है आपको बता दे..
बौद्ध के जिला प्रशिक्षण केंद्र में जिला मुख्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी, अतिरिक्त जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) अमिताभ दास, अतिरिक्त जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी (रोग नियंत्रण) डॉ. सांता निवेदिता, अतिरिक्त जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी (यक्ष्मा) डॉ. नारायण पसायत, जिला रक्त भंडार अधिकारी डॉ. बी के आर सी देव हेम्ब्रम, स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता और स्वेच्छासेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला मुख्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संघमित्रा पंडा ने स्वागत भाषण दिया। जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी और अतिरिक्त जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी (यक्ष्मा) डॉ. नारायण पसायत ने पखवाड़े के महत्व और संबंधित जानकारी साझा की। जिला कार्यक्रम পরিচालक गिरिजा प्रसाद मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर अतिथियों ने लिंगभेदी हिंसा के खिलाफ सजगता का संदेश आसपास के समुदाय, संग-साथियों तक पहुंचाने का आह्वान किया।
देखिए खास रिपोर्ट हमारे संवाददाता.. सुदम बाबू के साथ ttn24 पर

