आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी दिनांक 11 दिसम्बर 2025
*12 दिसम्बर को BLO सभी बूथों पर BLA को उपलब्ध कराएंगे फाइनल ASD सूची : उप जिला निर्वाचन अधिकारी*
*पार्टी प्रतिनिधि BLA को बूथों पर उपस्थित रहने हेतु करें सूचित*
झांसी : अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने सर्वसाधारण को सूचित हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार "विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण" के अन्तर्गत दिनांक 12.12.2025 को जनपद के सभी बूथों पर BLO फाइनल ASD की सूची के साथ प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक उपस्थित रहकर BLA के साथ बैठक की कार्यवाही सम्पन्न करेंगें तथा फाइनल ASD की सूची BLA को उपलब्ध करायी जायेगी।सभी पार्टी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि अपनी पार्टी के नियुक्त BLA को सूचित/निर्देशित करें कि वह बूथ पर अनिवार्य रूप से बैठक में प्रतिभाग करें।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।

