जामताड़ा प्रेस क्लब का चुनाव आज, जिले भर की निगाहें सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान, तुरंत होगी मतगणना; अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 News
जामताड़ा : जामताड़ा प्रेस क्लब के ऐतिहासिक चुनाव की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिले के इतिहास में पहली बार होने जा रहे इस चुनाव को लेकर पत्रकारों के साथ साथ जिले भर की निगाहें जमीं हुई है। रविवार को जामताड़ा समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान कराया जाएगा। वहीं मतदान सम्पन्न होते ही दोपहर 3 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।चुनाव संचालन समिति के प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि यह चुनाव जिले के पत्रकार समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा। समिति ने सभी पत्रकारों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। ताकि मजबूत नेतृत्व का चयन सुनिश्चित हो सके। प्रेस क्लब के पदों के लिए काफ़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख दावेदारों—देवाशीष भारती और चंचल गिरी के बीच सीधा मुकाबला होगा। दोनों उम्मीदवारों ने पत्रकारों के हितों और क्लब के विकास को लेकर अपनी-अपनी प्राथमिकताएँ पहले ही सामने रखी हैं। सचिव पद पर भी टक्कर रोमांचक होने वाला है। इस पद के लिए आरिफ हुसैन और धनेश्वर सिंह मैदान में हैं। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर मिथिलेश निराला और निशिकांत मिस्त्री के बीच कड़ा मुकाबला होगा। दोनों ने संगठन की आर्थिक पारदर्शिता और विकास कार्यों पर ध्यान देने की बात कही है। उपाध्यक्ष पद पर उज्ज्वल सिंह निर्विरोध चुने गए हैं। क्योंकि उनके विरुद्ध किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। इस कारण उन्हें समिति द्वारा निर्विरोध घोषित कर दिया गया है।
इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य पद पर कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सदस्यों का चयन भी प्रेस क्लब की नीतियों, दिशा और भविष्य की गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पत्रकारों का मानना है कि यह चुनाव न केवल क्लब की संरचना तय करेगा, बल्कि जिले के मीडिया जगत को एक नए मुकाम तक पहुँचाने में सहायक साबित होगा। पहली बार आयोजित हो रहे इस चुनाव के प्रति जिलेभर के पत्रकार उत्साहित और जागरूक हैं।
अजय सिंह ने कहा कि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी हो इसके लिए आवश्यक सभी प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन से भी सहयोग प्राप्त हुआ है। जिले के पत्रकारों में उम्मीद है कि यह चुनाव प्रेस क्लब को एक मजबूत, लोकतांत्रिक और एकजुट दिशा प्रदान करेगा, जिससे पत्रकारिता के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएंगे।
