रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता टाइम टीवी न्यूज़ 24 फर्रुखाबाद
फर्रूखाबाद जिलाधिकारी व विधायक ने कलेक्ट्रेट सभागार पूज्यनीय साधु संतों व मेला समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
फर्रूखाबाद ब्रेकिंग......
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता व मा0 विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य की गरिमामयी उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में 03 जनवरी 2026 से 03 फरवरी 2026 तक लगने बाले मेला श्री रामनगरिया एवं विकास प्रदर्शनी की तैयारियों के संबंध में पूज्यनीय साधु संतों व मेला समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में अपर जिलाधिलारी न्यायिक/मेला सचिव ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेला क्षेत्र में पेयजल हेतु हैंडपम्प,समर्सिबल पम्प लगाये जायेंगे व विशेष पर्वो पर नगर पालिका के टैंकर द्वारा भी पानी की आपूर्ति की जाएगी,पूरे मेला क्षेत्र की सजावट की जायेगी,पुल को सजाया जायेगा, सभी साधु संतों के कैम्पो में, कल्पवासियों, दुकानों को विद्युत आपूर्ति की जायेगी,ध्वनि व्यवस्था हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये जायेंगे, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अस्थाई शौचालय बनाये जाएंगे, पूरे मेला क्षेत्र की ड्रोन कैमरों व सी0सी0टी0वी0 कैमरों द्वारा निगरानी की जायेगी, वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 30 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है जिससे मेले में और भी अच्छी बेहतर व्यवस्था हो सके
जिलाधिलारी द्वारा मेला के वेहतर प्रबंधन के लिये साधु संतों व मेला कमेटी के सदस्यों से सुझाव मांगे गए।


