यूपी के शाहजहांपुर में फर्जी दरोगा गौरव शर्मा गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
यूपी के शाहजहांपुर में फर्जी दरोगा गौरव शर्मा गिरफ्तार। पिता UP पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और गाजियाबाद में पोस्टिंग है। उन्हें देखकर वर्दी सिलवाई, टोल भी फ्री हो गया, लोगों पर रौब जमाने लगा। उसे उम्मीद थी कि अब शादी भी अच्छी हो जाएगी।