हरदोई से बडी खबर थाना अध्यक्ष के सरकारी आवास में चोरी का हुआ खुलासा चार अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार पांच अपचारियों को संरक्षण में लिया गया।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई शहर कोतवाली के अंतर्गत स्थित पुलिस लाइन में राजकीय आवास मे थाना अध्यक्ष प्रिंस कुमार का आवास था जो कि सवाजपुर थाना अध्यक्ष के चार्ज पर कार्य थे दिनांक 9 नवंबर 2025 अपने सरकारी आवास पर गर्मवर्दी उठाने गए तो देखा कि आवास में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई है। जिसमे थाना अध्यक्ष की शादी में दिए गए आभूषण चोरी हो गए। जिसकी कीमत लगभग 20 लख रुपए थी। वही पत्नी को उपहार में मिले 15 लख रुपए के आभूषण भी चोरी हो गए। जिसकी शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली शहर में दिया गया।थाना अध्यक्ष प्रिंस कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक हरदोई अशोक कुमार मीणा ने मौके का निरीक्षण कर स्वाट सर्विलांस टीम हरदोई को लगाया गया। कोतवाली पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर एवं वैज्ञानिक साक्ष्यो के आधार पर अभियुक्ता ज्योति पत्नी अरविंद कल्पना पत्नी विनोद निवासी गण प्रगति नगर कालोनी थाना देहात हरदोई लक्ष्मी पत्नी राजेश निवासी जिप्सनगंज पुल के निकट कोतवाली शहर धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू पुत्र अनिल कुमार निवासी रेलवे गंज पुरानी गल्ला मंडी कोतवाली शहर एवं पांच बाल अपचारियों को संरक्षण मे लिया गया। जिनके कब्जे से एक गले का हार, एक मंगलसूत्र,आठ अंगूठी, दो गले की चैन, एक मांग का टीका, चार जोड़ी पायल, एक जोड़ी कान का झुमका, एक जोड़ी कान का टॉप्स, बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी कोतवाली शहर उप निरीक्षक विश्वास शर्मा उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार मैं टीम सहित सर्विलांस टीम मे उप निरीक्षक राजेश यादव अनिल सिंह चंदेल पूरी टीम की मौजूदगी में घटना का खुलासा किया गया पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने खुलासा करने वाली टीमों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अभियुक्त गणो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

