बैंड वादक को पीट कर किया घायल, अस्पताल में मौत: फर्रुखाबाद में शादी में विवाद के बाद गई जान
कमलगंज(फर्रुखाबाद), फर्रुखाबाद |
फर्रुखाबाद के जहानगंज में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में बैंड वादक शकील (40) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रविवार देर रात लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया है।यह घटना शनिवार रात जहानगंज थाना क्षेत्र के पतौंजा गाँव निवासी शकील के साथ हुई। वह गाँव के ही कुछ लोगों के साथ झसी गाँव के मजरा हरदास नगला में एक बरात में बैंड बजाने गए थे। वहाँ किसी बात को लेकर उनका साकिब नामक व्यक्ति से विवाद हो गया।
विवाद बढ़ने पर साकिब ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शकील पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
बैंड मालिक ने घायल शकील को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो रविवार दोपहर बाद उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहाँ देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
शकील के भाई तौफीक हुसैन की पत्नी नज़मुन्ना बेगम ने गाँव के ही साकिब के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी साकिब के पिता को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
सोमवार को फतेहगढ़ स्थित पीएम हाउस में शकील के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा, तो उनके पिता, भाई अतीक व तौफीक, बहन रहनुमा और माता मैकिनग्रा का रो-रोकर बुरा हाल था।
थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि घायल की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर अब प्राथमिकी में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है।
वाईटमृतक के पिताजी और भाई की
.jpg)
.jpg)