रिपोर्ट सौरभ जी जिला संवाददाता टाइम टीवी न्यूज़ 24 फर्रुखाबाद
ठंड से सिकुड़ते लोग जिला अस्पताल के खिड़कियों के टूटे शीशे
फर्रुखाबाद जिला अस्पताल की खुली पोल एक अज्ञात महिला काफी दिनों से फर्श पर ही लेट कर रही अपना गुजारा
एंकर आज शाम वृद्ध महिला जमीन पर लेटी हुई दिखाई दे रही है उसे अस्पताल से कोई भी सरकारी कंबल नही दिया जा रहा है न हीं उसे बेड पर लिटाया जा रहा हैस्टाफ के कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा यह महिला काफी दिनों से यहां पड़ी हुई है इसको कोई देखने वाला नहीं
क्या फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के सीएमएस को इसके विषय में जानकारी होने के बावजूद में भी यह क्या वृद्ध महिला का कोई सुनने में देखने वाला नहींफर्रुखाबाद के जिला अस्पताल के समस्त स्टाफ से पूछना चाहता हूं कि अगर आपकी ही माँ होती तो क्या इसी तरीके से फर्श पर लेट कर अपना गुजारा कर रही होती तो आप लोगों को कैसा लगता
मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल का है।

