चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई, यूपी
पचदेवरा हरदोई, क्षेत्र के प्रसिद्ध पांडव कालीन सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर बीवियापुर के दान पात्र को तोड़कर युवक ने चोरी किए रुपए घटना सीसीटीवी में कैद।
पचदेवरा हरदोई, क्षेत्र के प्रसिद्ध पांडव कालीन सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर बीवियापुर के दान पात्र को तोड़कर एक युवक ने रुपए चोरी कर लिए जिसकी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस ने जल्द चोर को पकड़ने का आश्वासन देकर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिवियापुर स्थित सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रोहतास सिंह राणा शनिवार दोपहर को किसी काम से सवायजपुर गए थे, इस दौरान करीब 2 बजे के आसपास एक अज्ञात युवक मंदिर पर पहुंचा और मंदिर के पैर छूने के बाद काफी देर इधर-उधर टहलता रहा कुछ देर बाद मंदिर परिसर में लगे दान पात्र को तोड़कर उसमें रखे करीब 3 हजार रुपए चोरी कर लिए। युवक की यह करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अध्यक्ष रोहताश सिंह राणा ने रविवार को बताया कि चोरी की घटना पचदेवरा पुलिस को दी गई है। संबंधित प्रकरण में पचदेवरा प्रभारी शिवनारायण सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है आरोपी की तलाश कर जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।और उसके खिलाफ ठोस वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना से भक्तो मे काफी आक्रोश व्याप्त है तथा पुलिस की लचर कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
