*पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास में अव्यवस्थाओं का अंबार, छात्राओं ने अधीक्षिका पर लापरवाही का लगाया आरोप*
रिपोर्टर /उत्तम बनिक पखंजौर
संगम। पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास पखांजूर में रहने वाली 64 छात्राओं ने अधीक्षिका पर गंभीर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि छात्रावास खुलने के महीनों बाद भी अब तक उन्हें बिस्तर, गद्दा और बेडशीट जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। इस संबंध में कई बार शिकायत किए जाने पर अधीक्षिका द्वारा “पहले पैसा दो, तभी सामान मिलेगा जैसे जवाब देती है, जिससे छात्राओं में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।छात्राओं का आरोप है कि नया भवन होने के बावजूद हॉस्टल में कई पंखे खराब पड़े हैं। वहीं भोजन की गुणवत्ता भी बेहद कमजोर बताई जा रही है। छात्राओं के अनुसार भोजन में लगभग रोज एक जैसी सब्जियां पपीता, केला, आलू, खुंदरू और पत्ता गोभी ही परोसी जाती हैं। कई बार खराब सब्जियां मिलने के कारण छात्राएं बीमार पड़ जाती हैं, लेकिन बीमारी की सूचना देने के बावजूद अधीक्षिका गंभीरता नहीं लेतीं और जवाब मिलता है —घर फोन करो और माता-पिता को बताओ।
छात्राएं प्रिया ,गीता ,मनीषा ,प्रीति ,राधिका,दीपा ,दिपीका,योगिता,कमला , करिश्मा ,राजिता ,मोनिका,मोनिका ,तनुजा ,सजना ,कमलेश्वरी,मोनिका , पूजा,बारोनिता,दिपिका , देवली , रोशनी , अनु ,सगीता ,प्रिया ,करुणा , करिश्मा ,रोगिता ,सरिता ,मेरी ,कजोल , किरण ने बताया कि छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था भी ठीक नहीं है। परिसर में सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे हैं। साथ ही, अधीक्षिका के लिए अलग कमरा होने के बावजूद वह अधिकांश समय छात्रावास में उपस्थित नहीं रहतीं और सप्ताह में केवल एक-दो दिन ही रुकती हैं।
छात्रावास में स्वच्छता, सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी(सेनेटरी पैड) आवश्यक सुविधाओं की कमी को लेकर छात्राओं ने जिला प्रशासन से तत्काल जांच की मांग की है। छात्रों ने कहा कि उन्हें सुरक्षित वातावरण, गुणवत्तापूर्ण भोजन और सभी आवश्यक सुविधाओं का अधिकार है और इसके लिए प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे। साथ ही, छात्रावास प्रबंधन में सुधार हेतु अधीक्षिका को हटाने की भी मांग की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले 28 अगस्त को भी छात्राओं ने इलाज नहीं कराने सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की थी। उस समय मंडल संयोजक और छात्रावास निगरानी समिति की अध्यक्ष सिरगो बाई द्वारा दोनों पक्षों की बैठक कर मामला शांत कराया गया था। परंतु छात्राओं का कहना है कि स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।
जया मनु एसी कांकेर
इस संबंध में मुझे पहले कोई जानकारी नहीं थी। मामले की जांच कराई जा जाएगी । यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।"
