हरदोई बेनीगंज मे प्रेमिका ने जहर खाकर की खुदकुशी प्रेमिका की मौत की खबर सुनते ही प्रेमी ने आत्महत्या की।
चन्शदगीराम मिश्रा
हरदोई, यूपी
*हरदोई-बेनीगंज*। प्रेम प्रसंग से जुड़े एक मामले में गुरुवार को दोन प्रेमियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेनीगंज नगर की 18 वर्षीय किशोरी शिवानी ने जहर खाकर जान दे दी, जिसके बाद उसका 21 वर्षीय प्रेमी अनूप कुमार ने भी कथित तौर पर जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गए। बताते चलें यह घटना गुरुवार सुबह की है जब बेनीगंज नगर के अशरफ टोला निवासी शिवानी ने लगभग 11 बजे जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा ले गए जहां डॉ. चंद्रकांत ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा। कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का खुलासा होगा किशोरी की मौत की खबर उसके प्रेमी अनूप कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी मढ़िया, थाना बेनीगंज तक पहुंची। तो अल्लीपुर रोड स्थित रोशन के बाग में 21 वर्षीय अनूप ने भी जहर खा कर आत्महत्या कर ली।जब तक परिजन और आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उसकी भी मौत हो चुकी थी। बताया गया है कि प्रेमिका की मौत की जानकारी मिलने पर अनूप के पिता ने उसे डांटा था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस जांच में सामने आया है कि शिवानी और अनूप एक ही समुदाय से थे। उनके परिवारों के बीच की दूरी मात्र सात किलोमीटर थी। किशोरी का ननिहाल भी लड़के के गांव में ही था, जहां वह पहले पढ़ाई करती थी। दो वर्ष पूर्व वह बेनीगंज में रहने लगी थी।
सीओ हरियावां अजीत चौहान ने दोनों की मौत की पुष्टि की है और बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।

