Etawah News: जसवंतनगर सीएचसी में एएनएम की बैठक, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के दिए सख्त निर्देश
रिपोर्ट एम एस वर्मा मनोज, कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एएनएम की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।अधीक्षक डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिन पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, उनका कार्य तत्काल प्रभाव से पूरा किया जाए। उन्होंने सभी एएनएम को घर-घर जाकर जानकारी जुटाने और यह पता लगाने के निर्देश दिए कि पात्र होने के बावजूद लोगों के कार्ड क्यों नहीं बन सके। ऐसे व्यक्तियों को स्वास्थ्य केंद्र लाकर तुरंत कार्ड बनवाने के स्पष्ट आदेश दिए गए।
उन्होंने कहा कि शासन के नए निर्देशों के अनुसार अब 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आधार कार्ड, भले ही उनका नाम सूची में न हो, फिर भी उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही जिन परिवारों के राशन कार्ड में छह यूनिट दर्ज हैं, उनके आयुष्मान कार्ड भी प्राथमिकता के आधार पर तैयार किए जाएं।
अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अभियान को सफल बनाने के लिए टीमवर्क और तत्परता के साथ कार्य करने को कहा। बैठक में बड़ी संख्या में एएनएम और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
