विद्यानगर में तीन दिवसीय फुटबॉल महोत्सव का शानदार आगाज़।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से, ग्राम पंचायत एसेवेडा के विद्यानगर पीवी-42 में किशोर संघ क्लब द्वारा एक भव्य तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया है। इस खेल महोत्सव में क्षेत्र की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।प्रतियोगिता को बेहद रोमांचक बनाने के लिए, प्रतिदिन 6 मुकाबले खेले जाएंगे। खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों के मनोरंजन को बढ़ाने के लिए, रात में मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जो इस महोत्सव का एक प्रमुख आकर्षण हैं।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 23 नवंबर को निर्धारित है।
प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में ग्राम पंचायत बारदा के पूर्व सरपंच रूप सिंह पोटाई, नगर पंचायत पखांजूर के पार्षद राजदीप हालदार, पूर्व पार्षद अमर मंडल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुप्रकाश मल्लिक तथा सरपंच पति परितोष उईके उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया।
मुख्य अतिथि रूप सिंह पोटाई ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि, "ऐसे आयोजन ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं और युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाते हैं।" उन्होंने गांव-गांव में फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिताओं के आयोजन को बढ़ावा देने की बात कही।
उद्घाटन के दिन, पहला मुकाबला ग्राम बारदा और विद्यानगर टीम के बीच खेला गया। यह मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें पहले हाफ में दोनों टीमों ने 1-1 गोल कर मैच को बराबरी पर रखा। मुकाबले का निर्णायक क्षण पेनाल्टी शूटआउट में आया, जिसमें विद्यानगर की टीम ने 2 गोल कर जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि रखी गई है:
विजेता टीम: 7,001 नकद और ट्रॉफी,उपविजेता टीम: 5,001 नकद और ट्रॉफी, तृतीय स्थान: 2,001 नकद और ट्रॉफी
इसके अतिरिक्त, मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जैसे व्यक्तिगत पुरस्कार भी घोषित किए जाएंगे।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष निमाई चौधरी, सचिव अनिमेष मजूमदार, उपाध्यक्ष पिंटू पोद्दार, कोषाध्यक्ष विश्वजीत राय, विलास मुखर्जी, सह सचिव संजीत विश्वास, श्रीकांत मंडल, सूरज बैरागी, अनुपम अधिकारी, अजित मंडल, संजय बिस्वास, सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।
