ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
यूपी -मेरठ में खेलते वक्त ढाई साल के बच्चे को आंख के पास चोट लग गई। परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। स्टाफ ने 5 रुपए की फेवीक्विक से स्किन चिपका दी। बच्चा पूरी रात दर्द से कराहता रहा। परिजन अगले दिन दूसरे अस्पताल गए। वहां फेवीक्विक छुटाने में 3 घंटे लग गए, फिर 4 टांके लगे।
.jpg)