पाली पुलिस ने किया भैंस चोरी की घटनाओं का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, नकदी, मोबाइल, पिकअप व बाइक बरामद।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
पाली, हरदोई। पाली पुलिस ने जनपद में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है, पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,46,400 रुपये नकद, तीन मोबाइल, चोरी में प्रयुक्त बाइक तथा एक पिकअप बरामद की।मंगलवार को पाली थाने की पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम हसीन मियां, मयूर खां तथा नहीम अंसारी सर्व निवासी जनपद शाहजहांपुर बताया, जिनके पास से तलाशी में नकदी व चोरी का सामान बरामद हुआ।कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना पाली क्षेत्र के उमरापुर गांव के पास स्थित एक छप्पर से बीती 9 जून को 2 भैंस चोरी की थी। इसके अलावा बारी, दीयरियापुर बलभद्र, रमापुर अटाहरिया, शाहाबाद क्षेत्र के नगला भगवान, पचदेवरा क्षेत्र के नेवादा, सांडी क्षेत्र के ग्राम भटौली में हुई भैंस चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की। इन घटनाओं के विभिन्न मुकदमों में स्थानीय थाना पुलिस पहले से जांच कर रही थी। अभियुक्तों के पास से 1,46,400 नगद, एक पिकअप डाला, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन बरामद हुए।थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नहीम अंसारी पर बरेली एवं शाहजहांपुर में पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
